मर्डर मुबारक रिव्यू

मर्डर मुबारक रिव्यू

2 months ago | 9 Views

मर्डर मुबारक रिव्यू : सेस्पेंस और मर्डर की कहानी है यह सारा अली खान और पंकज त्रिपाठी स्टारर मस्ट वॉच फिल्म

 फिल्म : मर्डर मुबारक

डायरेक्टर : होमी अदजानिया

कास्ट : पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा, आशिम गुलाटी, प्रियांक तिवारी, देवेन भोजानी, बृजेन्द्र काला

 निदेशक: होमी अदजानिया

प्लेटफॉर्म : नेटफ्लिक्स

ड्यूरेशन : 2 घंटे 13 मिनट

स्टार : 3.5

होमी अदजानिया द्वारा डायरेक्टेड और दिनेश विजन द्वारा प्रोड्यूस मर्डर मिस्ट्री दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। मर्डर, रोमांच, सस्पेंस और उनसब के साथ बहुत सारा ह्यूमर का तड़का मर्डर मुबारक फिल्म को दिलचस्प और मस्ट वॉच फिल्म बनाता है। फिल्म में कई किरदार हैं और उन किरदारोंसे जुड़े कई अनसुलझे राज हैं। अब इन राज से किस तरह पुलिस अधिकारी के रूप में पंकज त्रिपाठी पर्दा उठाया हैं, चलिए रिव्यू में बताते हैं।

यह फिल्म उन हाई क्लास लोगों की दुनिया को दर्शाती है, जिनकी जिंदगी अक्सर नजर आने वाली असलियत से अलग होती है। कहानी द रॉयलदिल्ली क्लब से शुरू होती है, जहां एक दिवाली पार्टी चल रही होती है। इस पार्टी में अभिनेता से लेकर व्यवसायी और राजा से लेकर महाराजा तकसभी शामिल होते हैं। एक बच्ची की चीख पर सभी का ध्यान उसकी ओर आकर्षित होता है और वह सभी जो देखते हैं उससे उनके होश उड़ जाते हैं।

शुरुआत में, लियो मैथ्यू (आशिम गुलाटी) की एक्सरसाइज करते हुए मौत हो जाती है, जो कि क्लब के प्रेसिडेंट द्वारा एक हादसे के रूप में देखी जातीहै। हालांकि, एसीपी भवानी सिंह (पंकज त्रिपाठी) तुरंत ही समझ जाते हैं कि यह हादसा नहीं बल्कि उससे कहीं ज्यादा है। इस तरह से वह एकसाजिश का शिकार हुआ है, जिसे सुलझाने के लिए भवानी सिंह निकल पड़ते हैं।

फिल्म एक शक के बारे में है, जो सभी पर छाती है। सभी अपने आप एसीपी भवानी सिंह के रडार में आते हैं, जिससे उनकी जिंदगी की असलियतपुलिस के सामने आ जाती है। फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न हैं, जिससे आप असली कातिल को पहचान पाने में मुश्किल हो जाते हैं। फिल्म में रोमांचऔर मस्ती भरी एंटरटेनमेंट है, और एसीपी भवानी सिंह कैसे इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हैं, यह देखने लायक है।

फिल्म में विजय वर्मा, सारा अली खान, ने बेहद अलग तरह के किरदार निभाए हैं। इनके अलावा टिस्का चोपड़ा, संजय कपूर, डिंपल कपाड़िया औरकरिश्मा कपूर ने भी अपने किरदारों के साथ न्याय किया है। लेकिन पंकज त्रिपाठी फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग के साथ चर्चा में हैं। उनके अनोखेअंदाज और मजेदार तरीके से किरदार को अलग रंग रूप देखने मिला है, उनके इस अंदाज ने एक बार फिर उन्हे लाइम लाइट में रखा हैं।

इस फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है, जिन्होंने इसे बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है। दिनेश विजन ने इसे प्रोड्यूस किया है और शारदाकार्की जलोटा तथा पूनम शिवदासानी ने सह-प्रोड्यूस किया है। स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स को गज़ल धालीवाल और सुप्रोतिम सेनगुप्ता ने बड़ी बारीकीसे तैयार किया है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, जहाँ यह दर्शकों को मनोरंजन प्रदान कर रही है।

ये भी पढ़ें: bastar movie review: दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने में चूकी फिल्म, अदा शर्मा की परफॉर्मेंस कमजोर, पढ़ें फिल्म रिव्यू



# Murder Mubarak     # Aditya Roy Kapoor     # Sara Ali Khan     # Karishma Kapoor     # Vijay Varma     # Janhvi Kapoor    

trending