Ae Watan Mere Watan Trailer Review: ऐ वतन मेरे वतन का ट्रेलर जारी, इमरान हाशमी की एक झलक ने लूटी लाइमलाइट

Ae Watan Mere Watan Trailer Review: ऐ वतन मेरे वतन का ट्रेलर जारी, इमरान हाशमी की एक झलक ने लूटी लाइमलाइट

2 months ago | 7 Views

सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर दस्तक देने वाली है। दिलचस्प बात यह है कि मार्च महीने में सारा अली खान की दो फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है। 15 मार्च के दिन नेटफ्लिक्स पर उनकी 'मर्डर मुबारक' आएगी। वहीं 21 मार्च के दिन स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता पर आधारित 'ऐ वतन मेरे वतन' स्ट्रीम होगी।

कौन थीं उषा मेहता?

'ऐ वतन मेरे वतन' में उषा मेहता की कहानी दिखाई जाएगी। उषा, महात्मा गांधी से बहुत ज्यादा प्रभावित थीं। उन्होंने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ब्रिटिश राज के खिलाफ अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन शुरू किया था। अधिकारी उन्हें पकड़ न लें इस डर से वह हर दिन रेडियो स्टेशन की जगह बदलती रहती थीं। वह रेडियो पर महात्मा गांधी सहित देश के प्रमुख नेताओं के रिकाॅर्ड किए गए संदेश बजाती थीं। तीन माह तक प्रसारण करने के बाद अंतत: अंग्रेजों ने उन्हें पकड़ लिया और चार साल तक जेल में बंद रखा।

ऐसा है फिल्म का ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत  रेडिया से होती है। पहले रेडिया की और फिर रेडियो चलाने वाली 22 साल की उषा (सारा अली खान) की झलक दिखाई जाती है। पीछे स्वतंत्रता सेनानी की आवाज सुनाई देती है और स्क्रीन पर अंग्रेजों द्वारा किए जा रहे अत्याचारों को दिखाया जाता है। उषा अंग्रेजों से लड़ने से पहले अपनों से लड़ती है। उन्हें समझाती और एकजुट करने की कोशिश करती है। वह भारत को आजादी दिलाने में मदद करने के लिए गुपचुप तरीके से एक रेडियो स्टेशन खोलती है। यह रेडियो स्टेशन भारत छोड़ो आंदोलन की आग को हवा देने का जरिया बनता है और अंग्रेजों की नाक में दम कर देता है। ऐसे में अंग्रेज अपना सारा दम लगाकर रेडियो स्टेशन और उषा को ढूंढ निकालते हैं। वह उसपर खूब अत्याचार करते हैं।

सारा की हो रही है तारीफ

ट्रेलर देखने के बाद लोग सारा अली खान की तारीफ कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि ये सारा अली खान के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस है। इतना ही नहीं, वे इमरान हाशमी की भी प्रशंसा कर रहे हैं। जी हां, इस फिल्म में इमरान हाशमी का स्पेशल अपीयरेंस है। लोग उनके लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। यहां देखिए ट्रेलर।

ये भी पढ़ें: yodha trailer review: योद्धा का ट्रेलर रिलीज, सिद्धार्थ के एक्शन के दीवाने हुए लोग; दिशा पटानी को देख बोले…


trending