आपकी होली प्ले लिस्ट में जरूर होने चाहिए ये 5 गाने? खुद-ब-खुद थिरकने लगेंगे हुरियारों के पांव

आपकी होली प्ले लिस्ट में जरूर होने चाहिए ये 5 गाने? खुद-ब-खुद थिरकने लगेंगे हुरियारों के पांव

1 month ago | 5 Views

Top 5 Holi Songs in Hindi: अपनी मर्जी का म्यूजिक ना हो तो होली का मजा अधूरा रहता है। चौराहों और नुक्कड़ों पर बड़े-बड़े स्पीकर्स पर बजते होली के गाने सुनकर पांव खुद-ब-खुद थिरकने लगते हैं। ऐसे में कई लोगों के लिए बड़ी मुश्किल होती है मौके पर ऐसे गाने खोजना जो सबका मूड बना दें। तो चलिए आज आपको ऐसे टॉप 5 गानों के बारे में बताते हैं जो आपकी होली प्ले लिस्ट में जरूर होने चाहिए। इनमें कुछ नए और कुछ पुराने गाने भी शामिल हैं।

चोली के पीछे

लिस्ट में पहले नंबर पर है हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'क्रू' का गाना 'चोली के पीछे'। साल 1993 में आई फिल्म 'खलनायक' का यह गाना उन दिनों काफी विवादों में रहा था, लेकिन अब इसका रीमेक सोशल मीडिया पर खूब थूम मचा रहा है। रिलीज के बाद कुछ ही घंटों में यह सॉन्ग ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गया था और कहना होगा कि इसका रीमेक वर्जन फुल ऑफ बीट्स है। 90 के दशक का यह गाना एक कमाल का डांस नंबर है।

जय जय शिव शंकर

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है साल 2019 में आई फिल्म 'वॉर'। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म वॉर सुपरहिट थी और इसका गाना 'जय जय शिव शंकर' होली के लिए एक परफेक्ट चॉइज है। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ पर फिल्माया गया यह गाना एक कमाल का डांस नंबर है।

होरी खेले रघुबीरा

लिस्ट में तीसरे नंबर पर हमने रखा है फिल्म 'बागबान' का एवरग्रीन सॉन्ग 'होरी खेले रघुबीरा'। कितनी ही होलियां क्यों ना निकल जाएं लेकिन महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में यह गाना हमेशा न्यू रहेगा। अगर होली की प्लेलिस्ट तैयार कर रहे हैं तो इस गाने को भी आपको जरूर शामिल करना चाहिए।

रंग बरसे

'सिलसिला' फिल्म का गाना 'रंग बरसे' भी होली के क्लासिक हिट में गिना जाता है। अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया यह ऑरिजनल गाना और इसका रीमेक, दोनों ही फैंस के फेवरिट हैं और होली पर सेलिब्रेशन में इस गाने को प्ले किया जाना तो जैसे कोई रिचुअल बन चुका है।

बलम पिचकारी

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया गाना 'बलम पिचकारी' भी आपकी प्लेलिस्ट में जरूर होना चाहिए। यह गाना फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के सबसे बड़े अचीवमेंट्स में गिना जाता है। सॉन्ग की शूटिंग से लेकर इसकी बीट्स और लिरिक्स सब कुछ होली वाला फील देती हैं और यही वजह है कि इस गाने को हर साल होली पर खूब प्ले किया जाता है।

ये भी पढ़ें: choli ke peeche song: ट्रेंड कर रहा है 'चोली के पीछे' का रीमेक, माधुरी के गाने को करीना ने दिया नया फील

trending