‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ में एक साथ दिखे गांधी-नेहरू -पटेल,सीरीज की पहली झलक आई सामने

‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ में एक साथ दिखे गांधी-नेहरू -पटेल,सीरीज की पहली झलक आई सामने

17 days ago | 8 Views

फिल्म निर्माता निखिल आडवानी की सीरीज ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ की पहली झलक सामने आ चुकी है। हिंदी सिनेमा में शुरू से ही स्वतंत्रता की कहानियों को अलग-अलग फिल्म्स और सीरीज के जरिए कहा जाता रहा है। अब निखिल आडवानी स्वतंत्रता के संघर्ष की एक कहानी लेकर आ रहे हैं। निखिल आडवानी ने गुरुवार को अपनी इस सीरीज की पहली झलक दिखाई।

निखिल आडवानी ने अपने एक्स अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में जवहारलाल नेहरू, सरदार पटेल और महात्मा गांधी के किरदार नजर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज को सोनी लिव पर प्रसारित किया जाएगा।

ये हैं सीरीज के मुख्य कलाकार

कलाकारों की बात करें तो 'जुबली' में नजर आ चुके सिद्धांत गुप्ता पंडित जवाहर लाल नेहरू का रोल निभाएंगे, वहीं, 'स्कैम 1992' में नजर आए चिराग वोहरा महात्मा गांधी और टीवी एक्टर राजेन्द्र चावला सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

कौन हैं कहानी के लेखक

द हिन्दू की मानें तो, निखिल आडवानी इस सीरीज को डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, कहानी लिखी है अभिनंदन गुप्ता, अद्वितिय करेंग दास, गुंदीप कौर, दिव्य निधि शर्मा, रेवंत साराभाई और एथन टेलर ने। सीरीज के डायरेक्टर का कहना है कि यह सीरीज महात्मा गांधी, सरदार पटेल और जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि है।

इस सीरीज को स्टूडियोनेक्स्ट और आडवाणी की एम्मे एंटरटेनमेंट साथ में प्रोड्यूस कर रहे हैं। बता दें, यह सीरीज डोमिनिक लापिएरे और लैरी कॉलिन्स की इसी नाम की किताब पर आधारित होगी। अडवानी ने इससे पहले सोनी लिव की ही सीरीज 'रॉकेट बॉयज' को बनाया और प्रोड्यूस किया था।

ये भी पढ़ें: बाहुबली क्राउन ऑफ़ ब्लड सीरीज लेकर आ रहे हैं एस एस राजामौली


trending