BMCM ने बॉक्स ऑफिस पर मारी हाफ सेंचुरी, जानिए कैसी है IMDb पर 9 रेटिंग वाली 'मैदान' की हालत

BMCM ने बॉक्स ऑफिस पर मारी हाफ सेंचुरी, जानिए कैसी है IMDb पर 9 रेटिंग वाली 'मैदान' की हालत

29 days ago | 7 Views

Box Office Collection Day 9: अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' और अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज हुई थीं, लेकिन दोनों की बॉक्स ऑफिस पर कमाई में जमीन-आसमान का फर्क है। तो चलिए जानते हैं कि दोनों फिल्में कमाई के मामले में कहां पहुंची हैं और इन्हें अपनी लागत निकालने के लिए अभी कितना स्ट्रगल करना बाकी है? शुरुआत करते हैं अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के आंकड़ों के साथ।

BMCM Box Office Collection Day 9

रिलीज वाले दिन इस फिल्म ने 15 करोड़ 65 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। फर्स्ट वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन 31 करोड़ 75 लाख रुपये रहा और पहला हफ्ता खत्म होने तक अक्षय कुमार की यह फिल्म 49.9 करोड़ रुपये कमा चुकी थी। बीते शुक्रवार की बात करें तो अब फिल्म की कमाई काफी हद तक घट चुकी है और पहले जितने लोग सिनेमाघरों में नहीं पहुंच रहे हैं। फिल्म का 9वें दिन का कलेक्शन सिर्फ 1 करोड़ 50 लाख रुपये रहा है और इस तरह BMCM बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी मार चुकी है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 51 करोड़ 40 लाख रुपये हो चुका है।

Maidaan 9 Days Box Office Collection

'बड़े मियां छोटे मियां' का बजट जहां 350 करोड़ रुपये था वहीं अजय देवगन की 'मैदान' सिर्फ 100 करोड़ रुपये की लागत में तैयार की गई थी। लागत कम होने के हिसाब से देखा जाए तो फिल्म का कलेक्शन भी खास नहीं रहा है। फिल्म को IMDb पर 10 में से 9 की शानदार रेटिंग मिली है लेकिन कलेक्शन पर इसका असर नहीं दिखा। रिलीज वाले दिन 2 करोड़ 60 लाख रुपये कमाने वाली इस फिल्म का बीते शुक्रवार का कलेक्शन 1 करोड़ 40 लाख रुपये रहा। 'मैदान' का अभी तक का कुल कलेक्शन 29 करोड़ 75 लाख रुपये हो गया है।

IMDb पर अच्छी रेटिंग का मिलेगा फायदा?

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़ों पर गौर करें तो जाहिर तौर पर दोनों ही फिल्में अपनी लागत निकालने से काफी दूर नजर आती हैं। हालांकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन और डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स बेचकर दोनों ही फिल्में अपनी लागत निकाल लेंगी ऐसा माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: bmcm box office day 8: आठवें दिन 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' के बीच हुई रेस, जानें- किसने किसको छोड़ा पीछे


trending