शतक बनाने से आपको IPL में जीत की गारंटी नहीं मिलती है, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का दावा

शतक बनाने से आपको IPL में जीत की गारंटी नहीं मिलती है, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का दावा

24 days ago | 5 Views

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मंगलवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 39वें लीग मैच में मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से मात दी। पांच बार की चैंपियन टीम खिलाफ एलएसजी की ये सीजन की लगातार दूसरी जीत थी। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों का लक्ष्य लखनऊ के सामने रखा, जिसमें रुतुराज गायकवाड़ का शतक शामिल था। हालांकि, एलएसजी ने रोमांचक अंतिम ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि शतक आपको जीत की गारंटी नहीं देता है। 

जियोसिनेमा के आईपीएल एक्सपर्ट इयोन मोर्गन ने CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के शतक पर कहा, "इस मैच को लेकर सीएसके खेमे में मिली-जुली भावनाएं होंगी। खासतौर पर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के मन में। यह सब दिखाता है कि खेल कैसे विकसित हो रहा है। हमने पहले भी ऐसा होने पर प्रकाश डाला था जब एक ही मैच में दो शतक बनाए गए थे। शतक बनाने से आपको इस साल के आईपीएल में जीत की गारंटी नहीं मिलती है।" सीएसके के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने शतक जड़ा था, जबकि एलएसजी के लिए मार्कस स्टोइनिस ने शतकीय पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल 2024 में अब तक कुल 9 शतक लगे हैं, जिनमें से चार शतक ऐसे हैं, जो हार में आए हैं। वहीं, पांच शतक जीत का कारण बने हैं। IPL के 17वें सीजन में सबसे पहले विराट कोहली का शतक बेकार गया था। इसके बाद रोहित शर्मा का शतक सीएसके के खिलाफ हार में शामिल रहा था। वहीं, केकेआर के ओपनर सुनील नारायण का भी शतक हार में आया था और अब रुतुराज गायकवाड़ का शतक भी टीम को मैच नहीं दिला पाया। वहीं, जोस बटलर (2), ट्रेविस हेड, यशस्वी जायसवाल और मार्कस स्टोइनिस का शतक जीत में आया है। 

इसी शो में माइक हेसन ने तीसरे क्रम पर आकर टीम को जीत दिलाने वाले मार्कस स्टोइनिस के बारे में कहा, “एलएसजी ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए चार खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है। मार्कस स्टोइनिस को आमतौर पर पारी के अंत में पावर प्लेयर के रूप में उतारा जाता है। वह और निकोलस पूरन यह काम करते हैं। आज, उन्हें नंबर तीन पर मौका मिला। उन्होंने बल्लेबाजी कौशल दिखाया। उन्होंने संयम दिखाया। उन्होंने असाधारण निर्णय लेने का प्रदर्शन किया। हम जानते हैं कि उनमें ताकत है। चेपॉक में एक बेहतरीन स्कोर का पीछा करते हुए ना केवल शतक, बल्कि विजयी शतक बनाना असाधारण है। यह निश्चित तौर पर शानदार पारी है।”

ये भी पढ़ें: ravindra jadeja के साथ जो csk कर रही है, उससे ना तो टीम को फायदा है और ना ही जड्डू को


trending