पार्थिव पटेल ने जमकर की सूर्यकुमार यादव की तारीफ, उसको पता है कैसे बॉलर को सजा देनी है

पार्थिव पटेल ने जमकर की सूर्यकुमार यादव की तारीफ, उसको पता है कैसे बॉलर को सजा देनी है

11 days ago | 9 Views

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नॉटआउट शतक लगाया और अहम जीत दिलाई। अगर मुंबई इंडियंस 6 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार जाता, तो वह आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाता। मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन सा ही नजर आ रहा है, लेकिन वह आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से आउट नहीं हुआ है। सूर्यकुमार यादव की तारीफ तमाम क्रिकेट दिग्गजों ने की है, जिसमें मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन भी शामिल हैं।

पार्थिव पटेल ने जियो सिनेमा पर कहा, 'सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, आपको उनके खेल के दोनों पहलू देखने को मिले। तीन विकेट जल्दी गिर गए, हमें बाद में काउंटर-अटैकिंग शॉट देखने को मिले, खासतौर पर मार्को जेनसन के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की। उन्हें उन गेंदों पर एक्स्ट्रा बाउंस मिला और पिच ने खुद ही उसे दिया, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। यह मानसिकता दिखाना कि आप बॉलर को सजा दे सकते हैं और खराब गेंदों का फायदा उठा सकते हैं, अहम है और यही सूर्यकुमार ने किया... यह दिखाता है कि वह कितने बड़े बल्लेबाज हैं।'

शेन वॉटसन ने कहा, 'सूर्यकुमार यादव को इस तरह से बल्लेबाजी करते देखना आंखों के लिए खुशी की बात है। उन्होंने अपने करियर में कई बार ऐसा किया है। इस अविश्वसनीय बल्लेबाजी को देखना वाकई एक शानदार अनुभव है। अलग-अलग गेंदों से गैप ढूंढ़ने की उनकी क्षमता, लेकिन फील्डर कहां हैं, इस बारे में भी उन्हें बहुत जानकारी है। उन्होंने आज बहुत सीधा निशाना लगाया। आम तौर पर वे ज़्यादा स्क्वायर खेल रहे होते हैं, लेकिन यह सिर्फ परिस्थितियों का आकलन करने, विकेट क्या कर रहा है, और अपनी पारी को आगे बढ़ाने के लिए कम जोखिम उठाने की उनकी क्षमता को दर्शाता है... यह वही है जिसकी मुंबई इंडियंस को जरूरत थी।'

इसे भी पढ़ेंः dc vs rr pitch report: दिल्ली में गेंदबाज या बल्लेबाजों में किसकी चलेगी दबंगई, जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट

trending