आईपीएल 2024 प्लेऑफ में कौन सी चार टीम मारेगी एंट्री, नवजोत सिंह सिद्धू ने कर दी भविष्यवाणी

आईपीएल 2024 प्लेऑफ में कौन सी चार टीम मारेगी एंट्री, नवजोत सिंह सिद्धू ने कर दी भविष्यवाणी

1 month ago | 6 Views

आईपीएल 2024 का आधा सीजन खत्म हो चुका है लेकिन पिछले सीजन की तरह इस बार भी प्लेऑफ में कोई टीम अभी तक जगह नहीं बना सकी है। हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम सबसे ज्यादा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। टूर्नामेंट से अभी तक कोई टीम बाहर नहीं है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर खत्म होने के करीब है। टीम सिर्फ एक मैच जीत सकी है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने आईपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए चार टीमें चुन ली है। हालांकि इस लिस्ट में उन्होंने एक ऐसी टीम का नाम लिया है, जो अभी तक सिर्फ तीन मैच जीत सकी है। 

नवजोत सिंह सिद्धू ने आईपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को टॉप-3 में चुना है। हालांकि नवजोत के मुताबिक चौथे स्थान के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर होने वाली है। राजस्थान रॉयल्स ने 14 अंक हासिल किे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 10-10 अंक के साथ दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर है। चेन्नई, दिल्ली और गुजरात ने 8-8 अंक जीते हैं। मुंबई के 6 अंक हैं। 

टी20 विश्व कप के लिए इन खिलाड़ियों की जगह पक्की, ऋषभ पंत की होगी वापसी, हार्दिक ने बढ़ाई टेंशन

नवजोत सिंह सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर वीडियो में कहा, ''तीन टीम चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स हो गई हैं। दो टीम ऐसी हैं, जो मुझे लगता है कि एक तो सनराइजर्स हैदराबाद, और एक पता नहीं क्यों, एक ऐसा दांव खेलने का दिल करता है चाहे कुछ भी हो। मुंबई इंडियंस। मुझे हमेशा लगता है कि मुंबई इंडियंस के पास कठिन परिस्थितियों से निपटने की क्षमता है। अगर वे अपनी गेंदबाजी को व्यवस्थित कर लेते हैं और हार्दिक अपनी गेंदबाजी में वापस आ जाते हैं, तो मुंबई एक घातक टीम है बॉस। शानदार टीम।''

ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप के लिए इन खिलाड़ियों की जगह पक्की, ऋषभ पंत की होगी वापसी, हार्दिक ने बढ़ाई टेंशन

trending