IPL 2024: रोना-धोना बंद करो, बल्लेबाजों से पिट रहे गेंदबाजों से क्या बोल गए रवि शास्त्री

IPL 2024: रोना-धोना बंद करो, बल्लेबाजों से पिट रहे गेंदबाजों से क्या बोल गए रवि शास्त्री

15 days ago | 8 Views

IPL 2024 में गेंदबाजों की पिटाई के बीच रवि शास्त्री ने गेंदबाजों को अहम सलाह दी है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा है कि गेंदबाजों को रोना-धोना बंद करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि यह बेहद जरूरी है कि गेंदबाज इस वक्त खुद को पूरी तरह से फोकस रखें। वह बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट न करें। तभी जाकर वह बल्लेबाजों पर काबू पा सकेंगे। गौरतलब है कि इस सीजन में बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को रिमांड पर ले रखा है। लगभग हर मैच में 200 से ज्यादा रन बन रहे हैं। हाइएस्ट टोटल के रिकॉर्ड्स टूट रहे हैं। केकेआर और पंजाब किंग्स के मैच में तो हाइएस्ट रन चेज का भी रिकॉर्ड टूट गया। पंजाब ने 262 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था। 

गेंदबाजों का इम्तिहान
रवि शास्त्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि यह आईपीएल देखना एक शानदार मौका है। उन्होंने लिखा कि यह गेंदबाजों के लिए इम्तिहान का वक्त है। जिस तरह से पिटाई हो रही है, टेस्टिंग का यह समय बहुत लंबा चलने वाला है। शास्त्री ने कहा कि ऐसे वक्त में गेंदबाजों के लिए नए हथियारों का इस्तेमाल ठीक नहीं होगा। गेंदबाज अपने तरकश में वह तीर कतई न रखें, जिनका वह सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर सकते। पूर्व भारतीय कोच के मुताबिक यह समय है कि गेंदबाज अपनी स्ट्रेंथ और फोकस पर कायम रहें। खुद को मुकाबले में बनाए रखें। साथ ही उन्होंने कहा कि यह रोने-धोने का समय नहीं है।

हाइएस्ट टोटल हुआ आम बात
गौरतलब है कि इस आईपीएल में एक के बाद एक हाइएस्ट स्कोर बन रहा है। शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ 257 रन बना डाले। यह आठवीं बार है जब इस आईपीएल में स्कोर 250 के पार पहुंचा है। जबकि पिछले सीजन में ऐसा सिर्फ एक बार हुआ था। हैरानी की बात यह है कि इतना बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि टीमें मैच जीत ही जाएंगी। चेज करते वक्त यह लगातार बल्लेबाजों के राडार पर है। पॉवरप्ले में 100 रन के पार तक पहुंचना भी आम बात हो चुका है। कहना गलत नहीं होगा कि गेंदबाजों के लिए यह आईपीएल कत्लेआम सरीखा है।

ये भी पढ़ें: dc vs mi : टिम डेविड के छक्के से चोटिल हुआ फैन, गेंद पकड़ने के चक्कर में चेहरे का हुआ बुरा हाल

trending