जूते चुराने वाले स्विगी के डिलिवरी बॉय का सोनू सूद ने किया सपोर्ट, बोले- न लें कोई एक्शन; लोगों ने कर दिया ट्रोल

जूते चुराने वाले स्विगी के डिलिवरी बॉय का सोनू सूद ने किया सपोर्ट, बोले- न लें कोई एक्शन; लोगों ने कर दिया ट्रोल

1 month ago | 7 Views

गुरुग्राम में पिछले दिनों स्विगी के डिलिवरी बॉय ने फ्लैट के बाहर रखे जूते चोरी कर लिए थे। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। अब इस मामले पर सोनू सूद का रिएक्शन आया है। उन्होंने डिलिवरी बॉय के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लेने की अपील की। इसके साथ ही, उन्होंने लोगों से डिलिवरी बॉय के लिए नए जूते खरीद कर देने की भी मांग की। सोनू सूद की इस अपील को जहां कुछ लोगों ने सराहा है, तो कई लोगों ने एक्टर की जमकर ट्रोलिंग कर दी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर सोनू सूद ने लिखा, 'अगर स्विगी के डिलीवरी बॉय ने किसी के घर खाना पहुंचाते समय एक जोड़ी जूते चुरा लिए, तो उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लें। वास्तव में उसके लिए एक नए जोड़ी जूते खरीद दें। उसे सचमुच इसकी जरूरत हो सकती है। दयालु बनें।'

हाल ही में 'एक्स' पर रोहित अरोड़ा नामक एक यूजर ने सीसीटीवी फुटेज का वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि स्विगी के डिलिवरी बॉय ने उसके दोस्त के जूते चोरी कर लिए। सीसीटीवी फुटेज में डिलिवरी बॉय खाना देने के बाद एक फ्लैट के सामने से जूते चोरी करता दिख रहा था। रोहित अरोड़ा ने लिखाा था, 'स्विगी की ड्रॉप एंड पिकअप सर्विस है। एक डिलिवरी बॉय ने मेरे दोस्त के जूते चुरा लिए और वे अब उसका कॉन्टैक्ट नंबर तक शेयर नहीं कर रहे।'

ट्रोल हो गए सोनू सूद

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के इस बारे में युवक के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लेने की मांग करने पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक ने लिखा, 'एक्शन नहीं लेने की मांग करना फिर भी ठीक है, लेकिन फालतू के तर्क देकर इसे सही न ठहराएं। चोरी के लिए गरीबी को ठीक ठहराना बिल्कुल सही नहीं है। इस डिलिवरी बॉय से भी गरीब लोग हैं, जो कड़ी मेहनत करते हैं और अपनी अजीविका चलाते हैं। वे चोरी नहीं करते। चोरी करने को सही ठहराना, उनका अपमान होगा।'

क्या आप चोरी को कर रहे सपोर्ट?

एक अन्य ने भी सोनू सूद पर तंज कसते हुए लिखा, ‘अगर कोई चेन स्नैचर आपकी सोने की चेन को चुराता है तो उसके खिलाफ क्शन न लें, बल्कि उसे नई सोने की चेन खरीद कर दें। हो सकता हो उसे उसकी जरूरत हो। दयालु बनें।’ वहीं एक ने सवाल पूछा कि क्या आप चोरी का सपोर्ट कर रहे हैं? इसके अलावा, भी सोनू सूद के पोस्ट की कई सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर आलोचना की। वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी रहे, जिन्होंने सोनू का सपोर्ट किया। एक ने कहा कि मैं आपसे सहमत हूं। उसने कोई सामान चोरी किया है, नाकि पैसे या फिर गहने। हो सकता हो कि उसे जूतों की जरूरत हो। उसके खिलाफ कोई भी ऐक्शन नहीं लिया जाना चाहिए। उसने सिर्फ जूते ही चुराए हैं।

सोनू की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट कन्नड़ फिल्म श्रीमंत में नजर आए थे जो साल 2023 में रिलीज हुई थी। वहीं हिंदी में वह लास्ट सम्राट पृथ्वीराज में दिखे थे जो 2022 में रिलीज हुई थी। अब वह हिंदी फिल्म फतेह में दिखेंगे जिसे वह डायरेक्ट भी कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए सोनू बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण की स्किन का हुआ बुरा हाल, पीठ पर साफ नजर आए टैनिंग के निशान

trending