'...मैनें खुद अपनी कब्र खोदी' डिनो मोरिया ने बताया फिल्मों में क्यों नहीं मिली सफलता, बताईं अपनी गलतियां

'...मैनें खुद अपनी कब्र खोदी' डिनो मोरिया ने बताया फिल्मों में क्यों नहीं मिली सफलता, बताईं अपनी गलतियां

11 days ago | 9 Views

बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्हें साल 1999 में पहली फिल्म ऑफर हुई। हालांकि, डिनो मोरिया ने फिल्मों में बहुत अधिक सफलता नहीं देखी। अब एक्टर ने एक पॉडकास्ट में अपनी असफलताओं के बारे में बात की है। साथ ही उन्होंने बताया कि उनसे फिल्म इंडस्ट्री में कहां-कहां गलतियां हुईं। इस पॉडकास्ट में उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें राज फिल्म कैसे मिली।

पहली फिल्म हो गई थी फ्लॉप

सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में डीनो मोरिया ने अपनी पहली फिल्म 'प्यार में कभी-कभी' के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वो फिल्म बहुत अच्छी थी। हालांकि, उसे बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा प्यार नहीं मिला। अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि जब वो 'प्यार में कभी-कभी' के प्रियमियर पर अलग-अलग शहरों में गए तो उन्हें बहुत प्यार मिला। हालांकि, 'प्यार में कभी कभी' के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर नहीं आए और वो अपनी मॉडलिंग की दुनिया में वापस लौट गए।

पहली फिल्म के बाद बहुत वक्त तक नहीं आया फिल्म का ऑफर

उन्होंने कहा, "अब मैं जहां भी जा रहा था, एक्टर मॉडल के तौर पर जा रहा था। शो के फिनाले मैं ही कर रहा था, वो एक अलग लेवल का उत्साह था।" उन्होंने कहा कि मुझे उस वक्त बहुत अच्छा लग रहा था, लेकिन मुझे फिल्म ऑफर नहीं हो रही थीं। उन्होंने बताया कि पहली फिल्म के बाद उन्हें लगभग सवा साल तक कोई फिल्म का ऑफर नहीं आया। तब वो भी अपनी मॉडलिंग को एंजॉय कर रहे थे। हालांकि, पहली फिल्म के लगभग सवा साल के बाद उन्होंने लोगों से फिल्म के लिए मिलना शुरू किया।

ऐसे मिली करियर की हिट फिल्म राज

डिनो मोरिया ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले राम गोपाल वर्मा से मुलाकात की। हालांकि, वो केवल पांच मिनट की मुलाकात थी और उस मीटिंग से कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद, डिनो मोरिया ने मुकेश भट्ट से मुलाकात की।इस मीटिंग के बाद ही डिनो मोरिया को उनके करियर की बड़ी हिट 'राज' मिली।

डिनो मोरिया ने बताया कि उस वक्त मुकेश भट्ट के साथ ऑफिस में महेश भट्ट भी बैठे थे। उन्होंने डिनो मोरिया को टीवी में काम करने की सलाह दी थी। हालांकि, मुकेश भट्ट ने उस मीटिंग के बाद डिनो मोरिया को विक्रम भट्ट के पास भेजा और उन्हें राज फिल्म ऑफर की। राज डिनो मोरिया के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। राज में डिनो मोरिया के साथ बिपाशा नजर आईं थीं।

बताया करियर में कहां हुईं गलतियां

डिनो मोरिया ने आगे बताया कि राज के बाद उन्होंने एक मैनेजर हायर किया जो बिपाशा और डिनो दोनों के लिए काम कर रहे थे। डिनो मोरिया ने कहा कि मुझे उस वक्त इंडस्ट्री का अंदाजा नहीं था। मुझे नहीं पता था कि कैसे फिल्म चुननी है, ये कैसे काम करता है। डिनो मोरिया ने बहुत सी फिल्में अपने मैनेजर के कहने पर कीं, लेकिन उस वक्त उनकी एक के बाद एक ऐसी फिल्में आईं जो नहीं चलीं। उन्होंने कहा कि उस वक्त लोग फिल्म से ज्यादा सेटअप पर ध्यान देते थे। अगर फिल्म का सेटअप अच्छा है यानी फिल्म में बड़े एक्टर्स हैं, बड़ा डायरेक्टर है तो फिल्म कर लो। हालांकि, उस वक्त वो काम नहीं आया।

बिपाशा और डिनो को साथ में ही ऑफर होने लगीं फिल्में

डिनो ने कहा कि उस वक्त मेरी और बिपाशा की जोड़ी हिट हो गई थी तो हमें बहुत से ऑफर साथ में काम करने के आए। डिनो ने बताया कि उन्हें और बिपाशा को जबतक इस चीज का अंदाजा हुआ कि उनकी साथ में कोई भी फिल्में चल नहीं रही हैं, तब तक वो लगभग चार से पांच फिल्मों में साथ काम कर चुके थे। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि पीठ पीछे क्या चल रहा था। हालांकि, बाद में मुझे बता चला कि ऐसी डील्स चल रहीं थीं कि अगर मैं और बिपाशा साथ में काम करेंगे तो किसी को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि हमें साथ में कास्ट करने के लिए कई बार ब्रेनवॉश किया गया।

'...मैनें अपनी कब्र खुद खोदी थी'

उन्होंने कहा कि मेरी उस वक्त की बड़ी समस्या थी कि मैं ना नहीं कह पाता था। उन्होंने कहा कि मुझे मेरे दोस्तों से ऑफर मिल रहे थे कि उनकी फिल्मों में गेस्ट अपीरियंस करूं और मैं ना नहीं कह पाया। उन्होंने बताया कि उन्हें बड़े प्रोड्यूसर्स से ऑफर मिलते थे कि उनकी फिल्मों में छोटा सा रोल कर दूं, वो बाद में मेरे साथ दो फिल्में बनाएंगे और मैं यकीन कर लेता था, लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं था। डिनो ने कहा कि एक तरह से मैनें अपनी कब्र खुद खोदी थी।

एक्टिंग छोड़ बने प्रोड्यूसर

उन्होंने कहा कि मुझे अच्छे ऑफर नहीं मिल रहे थे। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में आने के तकरीबन 6 साल के बाद मुझे समझ आया कि फिल्में कैसे काम करती हैं, लेकिन तब तक ऑफर बहुत खराब आने लगे थे। उस वक्त मैनें ना कहना शुरू किया। उन्होंने कहा कि उसके बाद फिल्मों के ऑफर धीरे-धीरे कम होने लगे। उन्होंने कहा तब मैनें इंतजार किया और मैं प्रोड्यूसर बन गया। प्रोड्यूसर के तौर पर मैनें जिस्म 2 बनाई।

ये भी पढ़ें: शादी के लिए तैयार हैं सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा बोलीं- मैंने हीरामंडी के एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए 99…

trending