
आंटी बाल्टी में रखकर अद्धा-पौव्वा बेचती हैं…जयपुर में 8 बजे के बाद शराब बिकने का दावा कर फंसे एल्विश
1 month ago | 5 Views
एल्विश यादव एक बार फिर से पुलिस की नजर में चढ़ गए हैं। उन्होंने एक वीडियो में बताया कि जयपुर में बैन के बावजूद शराब बेची जा रही है। उन्होंने जगह का नाम भी बताया और बोले कि शराबियों की मदद कर रहे हैं। अब पुलिस जांच कर रही है अगर जानकारी गलत निकलती है तो एल्विश मुश्किल में पड़ सकते हैं।
एल्विश ने बताया ठिकाना
वायरल वीडियो में एल्विश बोल रहे हैं, 'जयपुर में मेरे एक दोस्त को शराब चाहिए थी। 8 बजे के बाद नहीं मिल रही थी। किसी ने कहा, आंटी बेचती हैं रोड पर। रोड पर आंटी ने बाल्टी रखी हुई है। बाल्टी में दारू बेच रही थीं खुली महंगी। बहुत लोग रिलेट भी कर पाएंगे, जयपुर से जो-जो लोग देख रहे हैं मुझे बताना। प्रतापगढ़ या प्रतापनगर जगह है, एक लेडी बैठती है बाल्टी लेकर। अद्धा, पौव्वा सब कुछ है उसके पास। किसी को जरूरत हो तो भैया उससे ले लेना। हेल्प कर दी कई लोगों की मैंने, दारूबाजों की।'
एल्विश पर हो सकता है एक्शन
एल्विश का ये वीडियो वायरल होने के बाद जयपुर पुलिस एक्शन में है। वह एल्विश की दी गई जानकारी की जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जयपुर पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि एल्विश की बात गलत निकली तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि 2019 में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में शाम 8 बजे के बाद शराब बेचने पर बैन लगाया था।
ये भी पढ़ें: सुपरस्टार की पत्नी, शादी के 11 साल बाद बनी थीं मां, पति के सक्सेसफुल होने का कर रही थीं इंतजारGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# एल्विशयादव