अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप, एफआईआर दर्ज

अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप, एफआईआर दर्ज

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के पति और कपूर परिवार के सदस्य निखिल नंदा के लिए कानूनी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। निखिल, एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। अब उनका नाम एक सुसाइड केस में सामने आ रहा है। मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक ट्रैक्टर एजेंसी डीलर के सुसाइड का है। इस केस में निखिल नंदा सहित नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

शिकायतकर्ता ज्ञानेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि उनके भाई जितेंद्र सिंह, जो दातागंज में 'जय किसान ट्रेडर्स' नामक ट्रैक्टर एजेंसी चलाते थे, पर कंपनी के अधिकारियों द्वारा ट्रैक्टर की बिक्री बढ़ाने के लिए अत्यधिक दबाव डाला गया। इन अधिकारियों में एरिया मैनेजर आशीष बलियान, सेल्स मैनेजर सुमित राघव, यूपी हेड दिनेश पंत, वित्तीय संग्रह अधिकारी पंकज भास्कर, सेल्स लीडर नीरज मेहरा, शाहजहांपुर के डीलर शिशांत गुप्ता और निखिल नंदा शामिल हैं। आरोप है कि इन अधिकारियों ने जितेंद्र को धमकी दी कि यदि बिक्री में सुधार नहीं हुआ, तो उनकी एजेंसी बंद कर दी जाएगी। इस दबाव के चलते जितेंद्र अवसाद में चले गए और 22 नवंबर 2024 को सुसाइड कर लिया।

परिवार ने पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में, कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद, दातागंज पुलिस स्टेशन के प्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर निखिल नंदा समेत सभी आरोपियों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा, भारतीय उद्योग जगत में एक बड़ी हस्ती हैं। वह राज कपूर के नाती और ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, राजीव कपूर के भांजे हैं। उन्होंने 1997 में एस्कॉर्ट्स लिमिटेड में शामिल होकर 2018 में अपने पिता रजन नंदा के निधन के बाद चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभाला। उनके नेतृत्व में, कंपनी ने 2022 में अपना नाम बदलकर एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड कर लिया, जो कृषि, निर्माण और रेलवे उपकरणों में विशेषज्ञता रखती है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: रणवीर के जल्दबाजी में माफी मांगने पर गौरव कपूर ने कसा तंज, बोले- थोड़ा पैसा वकील को दे देता तो...

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अमिताभ बच्चन     # बॉलीवुड    

trending

View More